रात में लगाएं ये 6 चीजें, चेहरे से दाग-धब्बे होंगे गायब

ग्लोइंग और बेदाग स्किन चाहिए? तो हर रात सोने से पहले ट्राय करें ये 6 असरदार घरेलू नुस्खे — स्किन बोलेगी थैंक यू

हल्दी + शहद: दागों का दुश्मन

एंटीबैक्टीरियल हल्दी और मॉइस्चराइजिंग शहद मिलकर स्किन को निखारते हैं।

टमाटर रस: नैचुरल ब्लीच

टमाटर में मौजूद लायकोपीन स्किन को क्लियर और ब्राइट करता है।

खीरा + एलोवेरा ठंडक और रिपेयर

फेस सीरम की तरह रात को लगाएं — सुबह स्किन दिखेगी सॉफ्ट और फ्रेश।

दूध + चंदन: एक्सफोलिएशन और टोनिंग

स्किन की गहराई से सफाई और टोनिंग के लिए ये मास्क है परफेक्ट।

नींबू + शहद Vitamin C Therapy

दाग हल्के करे और स्किन को बनाए ग्लोइंग, पर हमेशा शहद के साथ ही लगाएं

नारियल तेल स्किन हीलिंग का सीक्रेट

पिंपल्स के निशान मिटाने और स्किन सॉफ्ट बनाने के लिए इसे रातभर लगाएं।

Next Story