DeepMind के CEO डेमिस हसबिस ने बताया कि AGI सिर्फ 10 साल दूर है, और AI से नई नौकरियां भी बनेंगी। जानिए उनकी खास अपील।
DeepMind के CEO डेमिस हसबिस का दावा है कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) केवल 10 साल दूर है।
AI तकनीक पुराने जॉब खत्म करेगी, लेकिन नए, ज्यादा वैल्युएबल और दिलचस्प काम भी लाएगी।
हसबिस ने कॉलेज के स्टूडेंट्स से कहा, AI टूल्स सीखो और एडवांस टेक्नोलॉजी में खुद को जोड़ो।
AI के अलावा वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और क्वांटम कंप्यूटिंग में भी भविष्य है।
ChatGPT और जनरेटिव AI ने टेक्नोलॉजी की रफ्तार को कई गुना बढ़ा दिया है।
हसबिस कहते हैं कि बदलाव के समय में जो AI सीखता है, वही भविष्य के लिए तैयार रहता है।