Tata Altroz Facelift डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च। सिर्फ ₹2 लाख की डाउन पेमेंट में कैसे बन सकती है आपकी?
23 मई 2025 को Tata Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।
Altroz डीजल की एक्स-शोरूम कीमत ₹8.99 लाख है, ऑन-रोड दिल्ली में करीब ₹10.15 लाख बैठती है।
अगर आप ₹2 लाख डाउन पेमेंट करते हैं, तो ₹8.15 लाख बैंक से फाइनेंस होंगे।
₹8.15 लाख के लोन पर 9% ब्याज दर के साथ 7 साल तक हर महीने ₹13,126 EMI देनी होगी।
कुल ब्याज ₹2.86 लाख, यानी कार की कुल कीमत ₹13.02 लाख तक पहुंचेगी।
Altroz का सीधा मुकाबला है Baleno, i20 और Glanza जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से।