TVS ने अपने पॉपुलर Jupiter 125 स्कूटर को ड्यूल टोन पेंट स्कीम में लॉन्च कर दिया है।
TVS ने 29 मई 2025 को Jupiter 125 को ड्यूल टोन वर्जन में लॉन्च कर दिया है। ये अब और ज्यादा प्रीमियम दिखता है
Ivory Brown और Ivory Silver के साथ स्कूटर को मिला है नया 3D एंबलम और बॉडी कलर ग्रैब रेल।
LED हेडलाइट, SmartXonnect, कॉल-एसएमएस अलर्ट से लेकर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन तक – सब कुछ मिलेगा।
33L बूट स्पेस, 790mm लंबी सीट, 380mm लैग स्पेस और 2L ग्लोव बॉक्स – हर चीज़ सोची समझी।
124.8cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ 8.7 bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स – पर्फॉर्मेंस के लिए तैयार।
Jupiter 125 की टक्कर होगी Activa 125, Access 125, Hero Xoom 125 और Yamaha RayZR 125 से।