Apple का iPhone 16 बना 2025 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन
80 हजार की कीमत वाला iPhone 16 बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन – स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों में टॉप
iPhone 16 Pro Max और Pro ने टॉप 3 में जगह बनाई, दिखा दिया कि प्रीमियम फोन की डिमांड हाई है।
iPhone 16 ने पहली बार Pro और Pro Max को भी पीछे छोड़ा – जापान और मिड ईस्ट से मिले बूस्ट ने किया कमाल
AI फीचर्स से लैस iPhone 16e एक महीने में ही छठे स्थान पर पहुंचा – लोग हुए इसके दीवाने
Galaxy AI से लैस Samsung S25 Ultra रहा 7वें नंबर पर – स्टोर्स पर कम टाइम के बावजूद शानदार परफॉर्मेंस।
Redmi 14C और Galaxy A16 ने बजट सेगमेंट में मचाया धमाल – टॉप 10 लिस्ट में बनाई मजबूत जगह