जरूरत से ज्यादा खाना और पोषण हमारे शरीर को कैसे बीमार बना रहा है?
पेट भरने से ज्यादा, अब "ज्यादा पोषण" भी बन रहा है बीमारी की वजह — एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा।
एक स्टडी में सामने आया कि 84% IT प्रोफेशनल्स MAFLD से जूझ रहे हैं।
8–10 घंटे कुर्सी पर बैठकर काम, ऊपर से स्ट्रेस — बॉडी एक्टिव नहीं रहती, मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ता है।
फास्ट फूड, स्नैक्स और शुगर ड्रिंक्स – स्वाद में ज़बरदस्त, सेहत में ज़हर
शहरों की देर रात की पार्टियां और लेट नाइट मील्स लिवर को कर रहे हैं स्लो-पॉइजन।
फास्ट फूड कल्चर बच्चों में मोटापा, डायबिटीज और लिवर डिजीज को न्योता दे रहा है।