ब्लैक कॉफी: हेल्थ बूस्टर या छुपा खतरा?

ब्लैक कॉफी सिर्फ सुबह की एनर्जी नहीं, बल्कि सेहत से जुड़ी कई बातों की भी चाबी है। लेकिन क्या आप इसके साइड इफेक्ट्स जानते हैं?

फायदा: दिमाग और एनर्जी को दे बूस्ट

ब्लैक कॉफी से ब्रेन एक्टिव होता है और एनर्जी बनी रहती है। वर्कआउट से पहले ये परफेक्ट ड्रिंक है।

फायदा: वज़न घटाने में मददगार

ब्लैक कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है और फैट बर्न करने में मदद करती है।

फायदा: दिल और लिवर का रखे ख्याल

ब्लैक कॉफी स्ट्रोक के खतरे को कम करती है और लिवर हेल्थ को सुधारती है।

नुकसान: नींद और बेचैनी का कारण

ज्यादा कैफीन से नींद उड़ सकती है और घबराहट महसूस हो सकती है।

नुकसान: डाइजेशन और हार्ट पर असर

अधिक ब्लैक कॉफी गैस, एसिडिटी और हाई बीपी का कारण बन सकती है।

नशा बन सकती है ब्लैक कॉफी

लगातार ज्यादा ब्लैक कॉफी पीने से कैफीन की लत लग सकती है, जिससे इसे छोड़ना मुश्किल हो सकता है।

Next Story