क्या आप जानते हैं कि बचपन में खाई गई घी-नमक रोटी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है?
घी-नमक रोटी खाने से पेट देर तक भरा रहता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती।
इस देसी नुस्खे में मौजूद न्यूट्रिएंट्स शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।
बासी रोटी और घी-नमक का कॉम्बो गट हेल्थ के लिए बेहतरीन फर्मेंटेड फूड माना जाता है।
घी में मौजूद गुड फैट दिमाग के लिए अमृत है — याददाश्त और फोकस दोनों बेहतर बनाता है।
घी और नमक गट हेल्थ सुधारते हैं, जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है।
घी और नमक सीमित मात्रा में खाएं, और किसी बीमारी में डॉक्टर की सलाह लें।