Instagram का नया धमाका! अब सीधे 3:4 फॉर्मेट में फोटो अपलोड करें

Instagram ने लॉन्च किया 3:4 फोटो सपोर्ट, जिससे आपको अब क्रॉपिंग की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

Instagram में अब 3:4 फॉर्मेट वाली तस्वीरें सीधे अपलोड करें

अब स्मार्टफोन से ली गई 3:4 अनुपात वाली तस्वीरें बिना क्रॉप किए Instagram पर बिल्कुल वैसे ही दिखेंगी।

पहले था लिमिटेड फॉर्मेट सपोर्ट

पहले Instagram केवल 1:1 (स्क्वायर) और 4:5 अनुपात वाली तस्वीरों को सपोर्ट करता था।

अब 3:4 फॉर्मेट से मिलेगा रियल कैमरा एक्सपीरियंस

अब बिना किसी सेटिंग बदले आपकी फोटो Instagram पर उसी फॉर्मेट में दिखाई देगी जैसा कैमरे से ली गई थी।

कंफर्मेशन Threads और Creator Channel से

Instagram हेड Adam Mosseri ने Threads ऐप पर और Creator Broadcast Channel पर इस अपडेट को कन्फर्म किया है।

हाल ही के Instagram फीचर्स: Edits ऐप और Blend

Instagram ने वीडियो एडिटिंग के लिए Edits ऐप और रील्स के लिए Blend फीचर भी लॉन्च किए हैं।

अब फोटो अपलोडिंग हुई और भी आसान

3:4 फॉर्मेट सपोर्ट से Instagram पर आपकी तस्वीरें होंगी पूरी, बिना क्रॉप के। ट्राय करें आज ही

Next Story