51 की उम्र में भी 21 की मलाइका! जानिए उनका फिटनेस राज़

मलाइका अरोड़ा की टोन्ड बॉडी और ग्लोइंग लुक का राज है उनका वर्कआउट रूटीन! जानिए वो कौन-सी एक्सरसाइज करती हैं जिससे दिखती हैं इतनी यंग और फिट।

51 की उम्र, लेकिन फिटनेस लेवल 21 का

मलाइका अरोड़ा की फिटनेस किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं। जानिए कैसे खुद को रखती हैं सुपरफिट।

ग्लूट किक्स से परफेक्ट हिप्स और पोस्टर

ग्लूट किक्स से मलाइका बनाती हैं अपने हिप्स को टोंड और बैक को स्ट्रॉन्ग।

Fat Burn Machine = बर्पीज़

बर्पी से मलाइका करती हैं पूरे शरीर को एक्टिव और कैलोरीज़ बर्न।

एयर रोपिंग = Zero Rope, Max Result

रस्‍सी के बिना रोपिंग? जी हां! मलाइका का ये तरीका है एनर्जी बूस्ट का।

जिम नहीं, घर ही बना फिटनेस जोन

मलाइका करती हैं घर पर ही एक्सरसाइज – No excuses, only results

चाहिए मलाइका जैसी बॉडी?

अब आपकी बारी है! अपनाइए मलाइका का फिटनेस रूटीन और बदलिए खुद को।

Next Story