Mahindra XUV 3XO की डिमांड इतनी जबरदस्त है कि आज बुक की गई गाड़ी की डिलीवरी 1 साल बाद मिलेगी
इस कार को अभी बुक करिए, लेकिन डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतज़ार — 12 महीने तक
पिछले महीने Mahindra XUV 3XO की 7568 यूनिट्स बिकीं, यह ब्रांड की सबसे पॉपुलर SUVs में से एक बन चुकी है।
XUV 3XO में 1.2L टर्बो पेट्रोल, 1.2L TGDi और 1.5L डीज़ल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
XUV 3XO की कीमत ₹7.99 लाख से शुरू होकर ₹15.57 लाख तक जाती है (एक्स-शोरूम)।
₹7.99 लाख के लोन पर 4 साल के लिए ₹20,000 की मासिक किस्त देनी होगी (9% ब्याज दर पर)।
इतनी डिमांड वाली कार को लेने का मन बना चुके हैं, तो बुकिंग तुरंत करें वरना और बढ़ेगा वेटिंग टाइम।