मानसून की मस्ती के बीच न हो स्किन की बर्बादी! जानिए उन 7 समस्याओं को जो आपकी त्वचा को कर सकती हैं खराब
ह्यूमिडिटी से स्किन पर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है और पोर्स बंद होकर पिंपल्स की वजह बनते हैं।
बारिश में भीगना स्किन एलर्जी, इन्फेक्शन और रैशेज की बड़ी वजह बन सकता है।
ऑयल-फ्री जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर से स्किन को रखें हाइड्रेट और नमी से भरपूर।
फ्रूट्स, सब्ज़ियां और विटामिन्स से भरपूर डाइट से स्किन को मिलता है अंदर से पोषण।
हफ्ते में 2 बार स्क्रब ज़रूरी है, पर हल्के हाथों से — वरना स्किन को नुकसान
बारिश में बाहर निकलने से पहले छाता या रेनकोट ज़रूर लें — स्किन इंफेक्शन से बचेंगे