असम की वादियों में Summer Vacation

अगर आप शिमला-मसूरी घूमकर बोर हो चुके हैं, तो अब बारी है असम की अनछुई खूबसूरती की

हाफलांग असम का इकलौता हिल स्टेशन

हरे-भरे पहाड़, झरने और जंगलों से घिरा हाफलांग गर्मियों में सुकून देने वाली जगह है।

दीफू नेचर लवर्स का स्वर्ग

दीफू का कार्बी आंगलोंग इकोलॉजिकल पार्क हर फोटोग्राफर और नेचर प्रेमी के लिए है परफेक्ट

उमानंद ब्रह्मपुत्र नदी का मिनी आइलैंड

दुनिया का सबसे छोटा रिवर आईलैंड, साथ ही 17वीं सदी का शिव मंदिर – एकदम मंत्रमुग्ध कर देने वाली जगह।

बराक वैली चाय की खुशबू और दिलकश नज़ारे

चाय के बागानों से सजी ये वैली, साथ ही दोलु लेक, शांति और सुकून का एक सुंदर मेल।

श‍िवसागर असम की ऐतिहासिक शान

गुवाहाटी से 350 किमी दूर स्थित शिवसागर, इतिहास और प्रकृति का खूबसूरत संगम।

असम एक ट्रिप, कई अनुभव

चाहे हिल स्टेशन हो या आइलैंड, असम है गर्मियों की छुट्टियों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन।

Next Story