तरबूज के छिलके से बनाएं ज़बरदस्त Jam

गर्मियों में तरबूज खाने के बाद बचते हैं सिर्फ छिलके? अब उन्हें फेंकना बंद कीजिए

तरबूज के छिलके – अब नहीं होंगे बर्बाद

छोटे दिखने वाले इन छिलकों में छुपा है एक लाजवाब रेसिपी का राज – Watermelon Peel Jam

पहला स्टेप – सफाई और कटाई

हरे छिलके को हटा दें, और सिर्फ सफेद वाले हिस्से को छोटे टुकड़ों में काट लें।

उबालें और बनाएं प्यूरी

छोटे टुकड़ों को पानी में उबालें जब तक वो सॉफ्ट न हो जाएं, फिर मिक्सर में पीस लें।

अब बारी है जैम बनाने की

प्यूरी में मिलाएं चीनी और नींबू रस, और मीडियम आंच पर पकाएं जब तक जैम जैसा गाढ़ा न हो जाए।

इलायची से आएगा कमाल का स्वाद

आखिर में डालें इलायची पाउडर – इससे आएगा ज़बरदस्त अरोमा और ट्रेडिशनल फ्लेवर।

जैम तैयार है – अब करें स्टोर और इंजॉय

जैम को ठंडा करके एयरटाइट जार में भरें और फ्रिज में रखें – ब्रेड से लेकर पराठे तक, सब कुछ हो जाएगा टेस्टी

Next Story