Google Calendar बना हैकर्स का नया हथियार! सावधान रहें TOUGHPROGRESS से

क्या आपने कभी सोचा था कि आपका Google Calendar भी साइबर हमले का ज़रिया बन सकता है?

Google Calendar पर साइबर अटैक

TOUGHPROGRESS नाम का मालवेयर अब Google Calendar को टारगेट करके फर्जी इवेंट्स के जरिए आपके सिस्टम पर कंट्रोल कर रहा है।

हैकर्स का नया टूल TOUGHPROGRESS

इस मालवेयर को APT41 हैकर ग्रुप यूज़ कर रहा है – टारगेट हैं सरकारी संस्थाएं और अब आम यूज़र्स भी।

कैसे फैलता है यह मालवेयर?

फिशिंग ईमेल के ज़रिए एक ZIP फाइल आती है जिसमें नकली PDF और इमेज के साथ मालवेयर छिपा होता है।

Calendar में कैसे छिपता है कोड?

मालवेयर Google Calendar में फर्जी इवेंट बनाकर उनमें कोड छुपाता है, जिससे सिस्टम कंट्रोल हो जाता है।

Google ने दी सफाई और अलर्ट

Google ने खामी को ठीक किया, पर खतरा अभी भी है – यूज़र्स को सतर्क रहने की ज़रूरत है।

कैसे बचें TOUGHPROGRESS से?

ना खोलें अनजान ईमेल, रखें सिस्टम अपडेटेड और यूज़ करें भरोसेमंद सिक्योरिटी टूल्स।

Next Story