सिर्फ सादा पानी नहीं, गर्मियों में बस एक चुटकी सेंधा नमक मिलाइए और देखें इसका कमाल
सादा पानी छोड़ो! सेंधा नमक मिलाकर पीना गर्मियों में दे सकता है आपको सुपर एनर्जी।
चिलचिलाती गर्मी में जब सूरज आग उगल रहा हो, तब ये नमकीन पानी करेगा आपको हाइड्रेट।
अधिक पसीने से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स कम हो जाते हैं, नमक वाला पानी उन्हें रीस्टोर करता है।
थकावट, ऐंठन या कमजोरी महसूस हो तो नमक पानी दे तुरंत राहत और एनर्जी।
बीमारी में शरीर से निकले मिनरल्स को नमक वाला पानी करेगा जल्दी पूरा।
नमक में मौजूद सोडियम करता है पानी बैलेंस, नसों और मांसपेशियों को रखता है एक्टिव।