हेल्दी मिठाई? हां! अब रोज खाइए guilt-free sweets

मिठा खाना पसंद है लेकिन डरते हैं वज़न या शुगर से?

नारियल की लड्डू – 3 इंग्रेडिएंट्स में हेल्दी मिठाई

डेसिकेटेड कोकोनट, खजूर और घी से बने ये लड्डू फाइबर से भरपूर और नेचुरल स्वीट हैं।

डार्क चॉकलेट बाइट्स – स्वाद भी, ऐंटिऑक्सिडेंट्स भी

70% से ज्यादा कोको वाली डार्क चॉकलेट छोटे पोर्शन में खाना दिल और मूड दोनों के लिए अच्छा।

तिल-गुड़ की चिक्की – क्लासिक और पावरफुल

सर्दियों के लिए बेस्ट – आयरन और कैल्शियम से भरपूर। रोज एक पीस खाना फायदेमंद है।

पीनट बटर एनर्जी बॉल्स – मॉडर्न मिठाई

ओट्स, पीनट बटर और शहद से बने ये बॉल्स पोस्ट-वर्कआउट स्नैक भी हैं।

बनाना हनी बाइट्स – स्वीट भी और लाइट भी

केला, शहद और दालचीनी – 2 मिनट में बनने वाली डेली स्वीट डोज़।

खजूर-बादाम रोल – शुगर फ्री लेकिन टेस्टी

खजूर, बादाम, अखरोट और इलायची – ये रोल न सिर्फ हेल्दी हैं, बल्कि digestion में भी मदद करते हैं।

Next Story