iPhone 17 सीरीज लॉन्च डेट और नए फीचर्स का बड़ा खुलासा

सितंबर 2025 में आ रहा है iPhone 17, जानिए इस बार क्या होगा स्पेशल

सितंबर में लॉन्च होगा iPhone 17

Apple iPhone 17 सीरीज सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च कर सकता है।

नया iPhone 17 Air मॉडल

iPhone Plus की जगह Apple इस बार लाएगा पतला और हल्का iPhone 17 Air।

डिस्प्ले में बड़ा बदलाव

iPhone 17 में 6.3 इंच, Air में 6.6 इंच और Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन मिलने की उम्मीद।

सभी मॉडल्स में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले

पहली बार नॉन-प्रो मॉडल्स में भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जिससे स्क्रीन होगी स्मूद।

प्रो मॉडल में नया कैमरा डिजाइन

Pro और Pro Max में हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और नया एल्यूमिनियम फ्रेम मिलेगा।

शानदार परफॉर्मेंस A19 Pro चिप और 12GB RAM

Pro मॉडल में नया A19 Pro चिप और 12GB RAM, जबकि बाकी में A19 चिप और 8GB RAM।

Next Story