PM E-Drive Subsidy का मौका जल्द हो रहा खत्म

सरकार की PM E-Drive योजना के तहत EV खरीदने पर मिल रही भारी सब्सिडी अब सीमित यूनिट्स तक ही है! जल्द नहीं लिया फैसला, तो हाथ से जाएगा मौका।

सब्सिडी का टाइमर चालू है

PM E-Drive योजना में EV पर सब्सिडी अब 'पहले आओ, पहले पाओ' आधार पर मिल रही है।

2-Wheelers पर बचे हैं सिर्फ 12 लाख यूनिट्स

25 लाख टारगेट में से 11.98 लाख यूनिट्स पर सब्सिडी मिल चुकी है

3-Wheelers की भी लिमिट पास है

3.2 लाख के टारगेट में से अब सिर्फ 1.6 लाख यूनिट्स बची हैं।

E-Buses भी सब्सिडी रेस में

10,900 ई-बसों को मंजूरी, टारगेट है 14,028 – शहरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

क्यों जरूरी है जल्दी फैसला लेना?

31 मार्च 2026 तक योजना लागू है, पर सब्सिडी पहले ही खत्म हो सकती है – डिमांड हाई है

आसानी से मिलेगी सब्सिडी

डीलर के जरिए रजिस्ट्रेशन और सब्सिडी ऑन-रोड कीमत में सीधा एडजस्ट – कोई झंझट नहीं

Next Story