सरकार की PM E-Drive योजना के तहत EV खरीदने पर मिल रही भारी सब्सिडी अब सीमित यूनिट्स तक ही है! जल्द नहीं लिया फैसला, तो हाथ से जाएगा मौका।
PM E-Drive योजना में EV पर सब्सिडी अब 'पहले आओ, पहले पाओ' आधार पर मिल रही है।
25 लाख टारगेट में से 11.98 लाख यूनिट्स पर सब्सिडी मिल चुकी है
3.2 लाख के टारगेट में से अब सिर्फ 1.6 लाख यूनिट्स बची हैं।
10,900 ई-बसों को मंजूरी, टारगेट है 14,028 – शहरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
31 मार्च 2026 तक योजना लागू है, पर सब्सिडी पहले ही खत्म हो सकती है – डिमांड हाई है
डीलर के जरिए रजिस्ट्रेशन और सब्सिडी ऑन-रोड कीमत में सीधा एडजस्ट – कोई झंझट नहीं