Realme ने धमाकेदार अंदाज में लॉन्च किया C71 स्मार्टफोन — 6300mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 18GB तक RAM के साथ जानिए इसकी कमाल की खूबियाँ।
Realme का नया C सीरीज स्मार्टफोन बजट में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आया है — कीमत सिर्फ ₹10,000 के आसपास।
6GB फिजिकल RAM के साथ डायनामिक रैम फीचर से RAM को बढ़ाया जा सकता है 18GB तक।
6300mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग से 9 घंटे तक गेमिंग
6.67-इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट देती है।
50MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा AI फीचर्स के साथ।
मिलिट्री ग्रेड शॉकप्रूफ टेस्ट पास, Android 15 बेस और स्मार्ट टच जैसे एडवांस फीचर्स।