Realme C71 10 हज़ार में 18GB RAM जानिए क्या है इतना खास

Realme ने धमाकेदार अंदाज में लॉन्च किया C71 स्मार्टफोन — 6300mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और 18GB तक RAM के साथ जानिए इसकी कमाल की खूबियाँ।

Realme C71 ने मचाया धमाल

Realme का नया C सीरीज स्मार्टफोन बजट में जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ आया है — कीमत सिर्फ ₹10,000 के आसपास।

18GB तक RAM का कमाल

6GB फिजिकल RAM के साथ डायनामिक रैम फीचर से RAM को बढ़ाया जा सकता है 18GB तक।

बैटरी और चार्जिंग — दोनों में धांसू

6300mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग से 9 घंटे तक गेमिंग

120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

6.67-इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट देती है।

50MP AI कैमरा — स्मार्ट फोटोग्राफी

50MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा AI फीचर्स के साथ।

शॉकप्रूफ + Android 15 पर बेस्ड

मिलिट्री ग्रेड शॉकप्रूफ टेस्ट पास, Android 15 बेस और स्मार्ट टच जैसे एडवांस फीचर्स।

Next Story