हर दिन के लिए हेल्दी खाने के स्मार्ट आइडियाज़

सोच-सोच कर थक गए कि आज क्या हेल्दी खाएं? अब टेंशन नहीं! यहां हैं 6 सिंपल और टेस्टी डेली फूड आइडियाज़ जो स्वाद भी देंगे और सेहत भी बनाएंगे।

दिन की शुरुआत हो Super Healthy

सुबह की एनर्जी के लिए खाएं ओट्स, seasonal फल और नट्स से भरपूर एक संतुलित ब्रेकफास्ट।

दोपहर में खाएं हल्का लेकिन पावरफुल

Protein-rich चना चाट या ग्रिल्ड पनीर सलाद – टेस्टी और हेल्दी।

हेल्दी स्नैक्स का टाइम

शाम को भूख लगे तो खाएं मखाने, फ्रूट कटोरी या ग्रीन टी के साथ मूंग दाल चिल्ला।

डिनर में रखें सिंपल & Digestible

मिलेट खिचड़ी, सूप या मिक्स वेजिटेबल सब्ज़ी – रात को हल्का खाना नींद के लिए बेस्ट है।

सोने से पहले क्या लें?

गोल्डन मिल्क (हल्दी दूध) या नट्स वाला गर्म दूध – इम्यूनिटी और नींद दोनों में मदद।

हेल्दी खाओ, फिट रहो

हर दिन हेल्दी खाने से न सिर्फ बॉडी, बल्कि मूड भी हेल्दी रहता है।

Next Story