Elvish Yadav और मगरमच्छों का डर! 'Khatron Ke Khiladi' से क्यों की दूरी?

बिग बॉस OTT 2 विनर Elvish Yadav को जब 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिला, तो फैंस खुश हो गए। लेकिन Elvish ने मना कर दिया

Elvish को मिला बड़ा ऑफर

रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए Elvish Yadav को अप्रोच किया गया था।

लेकिन उन्होंने मना कर दिया

Elvish ने इस मेगा शो का ऑफर ठुकरा दिया, जिससे फैंस भी चौंक गए।

वजह? “मगरमच्छों से डर लगता है!”

Elvish ने मस्तीभरे अंदाज़ में कहा – “या तो शो में मगरमच्छ रखो या मुझे।”

रियलिटी शोज़ के हैं दीवाने

Elvish को रियलिटी शोज पसंद हैं क्योंकि ये स्क्रिप्टेड नहीं होते।

Roadies में फिर दिख सकते हैं

Elvish दोबारा Roadies के गैंग लीडर बनना चाहते हैं – बस कुछ शर्तों के साथ

Elvish का असली डर

मगरमच्छ का डर Elvish को 'खतरों के खिलाड़ी' से दूर ले गया – फैंस बोले: “भाई रीयल है!”

Next Story