बिग बॉस OTT 2 विनर Elvish Yadav को जब 'खतरों के खिलाड़ी' का ऑफर मिला, तो फैंस खुश हो गए। लेकिन Elvish ने मना कर दिया
रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए Elvish Yadav को अप्रोच किया गया था।
Elvish ने इस मेगा शो का ऑफर ठुकरा दिया, जिससे फैंस भी चौंक गए।
Elvish ने मस्तीभरे अंदाज़ में कहा – “या तो शो में मगरमच्छ रखो या मुझे।”
Elvish को रियलिटी शोज पसंद हैं क्योंकि ये स्क्रिप्टेड नहीं होते।
Elvish दोबारा Roadies के गैंग लीडर बनना चाहते हैं – बस कुछ शर्तों के साथ
मगरमच्छ का डर Elvish को 'खतरों के खिलाड़ी' से दूर ले गया – फैंस बोले: “भाई रीयल है!”