रोज़ साइकिलिंग करते हो? तो ये 3 गलतियां न करें

साइकिलिंग फिट रहने का जबरदस्त तरीका है, लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

सही पोस्चर = हेल्दी राइड

गलत सीटिंग से हो सकते हैं पीठ और घुटनों के दर्द! सीट और हैंडलबार की ऊंचाई सही रखें।

गियर और स्पीड का रखें बैलेंस

तेज़ साइकिलिंग से मांसपेशियों में खिंचाव और थकावट! शुरुआत हल्के गियर से करें।

Hydration है जरूरी

पसीने के साथ पानी की कमी हो सकती है खतरनाक! हर 15-20 मिनट में पानी पीते रहें।

सेफ्टी गियर से बचेंगी चोटें

हेलमेट, सेफ्टी पैड्स और सही कपड़े – आपकी सुरक्षा का फुल कवच हैं।

कपड़े भी हों breathable

टाइट कपड़े घुटन बढ़ा सकते हैं। ढीले और हल्के कपड़े पहनें ताकि आराम बना रहे।

साइकिलिंग का फायदा तभी, जब तरीका हो सही

सही तरीके से की गई साइकिलिंग = फिट बॉडी + स्ट्रॉन्ग हार्ट + जीरो इंजरी।

Next Story