बारिश की पहली बूँद और मन करता है कुछ गरमा-गरम खाने का! जानिए मानसून के मौसम में खाने के वो टॉप 6 फूड जो स्वाद और सेहत दोनों में टॉप पर हैं।
ठंडी हवा और रिमझिम बारिश में अदरक वाली मसाला चाय दिल को सुकून देती है।
प्याज, आलू, पनीर या मिर्च – बारिश में कुरकुरे पकौड़े हर किसी के फेवरेट होते हैं।
बर्फीली बारिश और गरमागरम मसाला मैगी – परफेक्ट कंबिनेशन
बारिश में चारकोल पर सिका हुआ नमक-नींबू लगा भुट्टा, स्वाद से भरपूर
हल्की बारिश और गरम खिचड़ी का मिलन – शरीर और आत्मा दोनों को राहत।
सुबह-सुबह या शाम को हलवा खाने से मानसून का मीठा एंडिंग पक्का।