अब सुनो मत, पढ़ो! WhatsApp की कमाल की ट्रिक

WhatsApp लाया है ऐसा फीचर जो वॉइस नोट्स को बना देगा टेक्स्ट मैसेज! अब लंबी स्पीच नहीं, सीधे पॉइंट पर आओ

भाई, ये 5 मिनट का वॉइस किसलिए?

एक लाइन की बात के लिए पूरा भाषण सुनना अब नहीं पड़ेगा! WhatsApp लाया है आपकी सुनने की टेंशन का हल।

क्या है Voice Transcription फीचर?

यह फीचर आपके वॉइस मैसेज को सीधे टेक्स्ट में बदल देता है। सुनने का झंझट खत्म

ऐसे करें ट्रांसक्रिप्शन फीचर ऑन!

WhatsApp खोलें → Settings → Chats → Voice Message Transcripts → Language चुनें।

बस मैसेज पर टैप करो, पढ़ लो बात

वॉइस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें → 'Transcribe' पर टैप करें → टेक्स्ट पढ़ें

अब कोई बहाना नहीं, सुनने की जरूरत नहीं

ऑफिस मीटिंग हो या क्लास, अब चुपचाप टेक्स्ट पढ़ो और रिप्लाई करो – बिना ऑडियो प्ले किए।

WhatsApp बना आलसी लिस्नर्स का मसीहा

अब न कोई बहाना, न वॉइस का डर! WhatsApp के नए ट्रिक से सब होगा टेक्स्ट में साफ-साफ।

Next Story