Honda Civic अब भारत में लौट सकती है, लेकिन इस बार सेडान नहीं — सुपरफास्ट Type R अवतार में! जानिए इस बीस्ट कार के दमदार फीचर्स,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honda अपनी परफॉर्मेंस हैचबैक Civic Type R को भारत में ला सकती है — पहली बार इस खास अवतार में
2.0L टर्बो इंजन, 325hp पावर और 275km/h टॉप स्पीड — यह परफॉर्मेंस कार सिर्फ स्टाइल नहीं, स्पीड का भी पावरहाउस है
ADAS, 7 एयरबैग, 360° कैमरा, 10.2” क्लस्टर, ट्रिपल एग्जॉस्ट — हर फीचर प्रीमियम और परफॉर्मेंस के लिए बना है।
CBU यूनिट के तौर पर लिमिटेड स्टॉक्स में आएगी Civic Type R — यानी एक्सक्लूसिव और प्रीमियम दोनों
Volkswagen Golf GTI को सीधे चुनौती देगी Honda Civic Type R — भारत में परफॉर्मेंस हैचबैक सेगमेंट अब होगा हॉट
Civic Type R की एंट्री भारत में एक नई परफॉर्मेंस रेस शुरू कर सकती है — क्या आप इस ड्राइव के लिए तैयार हैं?