फिटनेस फ्रीक बनो ये 6 Gym Exercises बदल देंगे आपकी बॉडी

जिम जाते हो लेकिन कन्फ्यूज रहते हो कि क्या करें? तो जानिए वो 6 जरूरी एक्सरसाइज जो आपकी फिटनेस जर्नी को देगा बूस्ट

Squats – लेग्स का बादशाह

लेग मसल्स, ग्लूट्स और बैलेंस के लिए सबसे जरूरी एक्सरसाइज – Squats रोज़ करो, फर्क खुद देखो।

Bench Press – चेस्ट को दो दम

चौड़ी छाती बनानी है? Bench Press हर हफ्ते करें! ये आपकी अपर बॉडी स्ट्रेंथ को बढ़ाता है।

Deadlift – बॉडी का पावरहाउस

Back, core और legs – तीनों को मजबूत करने वाली एक सुपर एक्सरसाइज। सही फॉर्म में करें।

Pull-ups – रियल स्ट्रेंथ टेस्ट

बिना मशीन के अगर ताकत बढ़ानी है तो Pull-ups ज़रूर ट्राय करें। ये बैक और आर्म्स के लिए बेस्ट है।

Plank – कोर को कहो हेलो

एक मिनट की Plank से core, abs और endurance में आएगा ज़बरदस्त फर्क।

HIIT – कम टाइम, ज्यादा रिजल्ट

High Intensity Interval Training यानी 15-20 मिनट में फुल बॉडी बर्न

Next Story