अहमदाबाद के पास 4 खूबसूरत हिल स्टेशन, जहां गर्मी में जरूर घूमिए

गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों की तलाश? श‍िमला-मनाली नहीं, इस बार करें गुजरात के पास बसे इन Hidden Hill Stations की सैर — जहां सुकून, हरियाली और ठंडी हवाओं का मिलेगा डबल मज़ा

Hidden Hill Destinations near Ahmedabad

अहमदाबाद के पास छुपे हैं कुछ शांत, हरे-भरे और खूबसूरत हिल स्टेशन — जो आपके समर वेकेशन को बना देंगे परफेक्ट।

पावागढ़ – पहाड़ियों का देवभूमि

अहमदाबाद से 151 किमी दूर, पावागढ़ में हैं ऊंचे पहाड़, हरियाली और ऐतिहासिक किले — बिल्कुल इंस्टा-रेडी लोकेशन

सापुतारा – गुजरात का मिनी हिल स्टेशन

सापुतारा में झीलें, जंगल, और पहाड़ – सबकुछ एक साथ! मानसून में ये जगह बन जाती है एक ड्रीम डेस्टिनेशन।

एडवेंचर के शौकीनों के लिए सापुतारा

यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग का भी मजा मिलेगा — फैमिली और फ्रेंड्स दोनों के लिए बेस्ट

डॉन हिल स्टेशन – जहां झरने खुद कहानी कहते हैं

394 किमी दूर बसा डॉन हिल स्टेशन, आदिवासी कल्चर और नैचुरल वॉटरफॉल्स के लिए फेमस है।

डॉन में ट्रैकिंग और रोमांच

यहां की ट्रैकिंग ट्रेल्स और सीक्रेट वॉटरफॉल्स हर एडवेंचर लवर को दीवाना बना देंगे।

Next Story