एलन मस्क की XChat ऐप ने मचाई है धूम! क्या WhatsApp को मिलेगी टक्कर? जानिए 5 बड़े फर्क जो XChat को बनाते हैं खास।
जहां WhatsApp के लिए मोबाइल नंबर ज़रूरी है, वहीं XChat में आप सिर्फ X (Twitter) अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं।
WhatsApp एक अलग ऐप है, जबकि XChat, X (Twitter) के अंदर ही चलता है – No extra downloads
XChat में दावा है बिटकॉइन-लेवल सिक्योरिटी का, जो WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से एक कदम आगे है।
WhatsApp में मैसेज खुद डिलीट करने होते हैं, लेकिन XChat में मैसेज ऑटो-डिलीट हो जाएंगे तय समय पर
WhatsApp सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि XChat फिलहाल सिर्फ X प्रीमियम यूजर्स के लिए बीटा में है।
XChat में कुछ दमदार फीचर्स हैं, लेकिन आम यूजर को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा