चेहरे पर लौटाएं खोया निखार: ट्राय करें ये 5 दही फेस पैक

गर्मी में स्किन हो गई बेजान? दही से बने ये 5 आसान फेस पैक देंगे आपको ग्लोइंग, क्लियर और फ्रेश लुक — बिल्कुल नैचुरली

गर्मी में ग्लो चाहिए? तो लगाएं दही

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करता है, टैनिंग घटाता है और देता है नेचुरल मॉइश्चर।

दही + शहद = डेड सेल्स को टाटा

शहद की एंटी-बैक्टीरियल ताकत और दही की नमी, मिलकर चेहरे से डेड स्किन और मुंहासों को दूर करते हैं।

टैनिंग हटेगी, ग्लो आएगा

दही और बेसन का पैक स्किन को एक्सफोलिएट कर टैनिंग कम करता है और ओपन पोर्स को टाइट करता है।

दाग-धब्बे होंगे साफ

हल्दी और दही के गुण स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं।

टैन हटे, रंग निखरे

दही और नींबू का पैक सन टैन को हटाकर स्किन की रंगत को बेहतर करता है।

स्किन को मिले ठंडक और राहत

एलोवेरा और दही का पैक स्किन को ठंडक देता है, सनबर्न कम करता है और हाइड्रेशन बढ़ाता है।

Next Story