घूमर करती घाघरा, झिलमिलाता गोटा और बंधेज की बहार! राजस्थानी ड्रेस न सिर्फ खूबसूरती की मिसाल हैं, बल्कि हर रंग और धागे में छुपा है एक इतिहास।
रंग-बिरंगे घाघरे और कढ़ाई वाली चोली, हर महिला को देती है रॉयल टच।
बांधनी या बंधेज की ओढ़नी पर गोटा-पट्टी वर्क, हर पोशाक को बनाता है खास।
राजस्थानी मर्दों की पगड़ी – जितना ऊंचा साफा, उतनी ऊंची इज्जत
सिल्वर-गोल्ड गोटे से सजी पोशाकें – हर त्योहार और शादी की जान।
बांधनी के डॉट्स और लहरिया की वेव्स – हर रंग का है एक खास मतलब।
आजकल डिजाइनर्स भी कर रहे हैं राजस्थानी स्टाइल को मॉडर्न टच के साथ पेश।