Baleno का हुआ क्रैश टेस्ट! जानें कितनी सेफ है ये प्रीमियम हैचबैक

Maruti Suzuki Baleno ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में हासिल किए 4 स्टार! जानिए कितना सुरक्षित है आपका फेवरेट कार मॉडल – वयस्कों और बच्चों की सेफ्टी रेटिंग के साथ।

Baleno का हुआ क्रैश टेस्ट

Bharat NCAP ने हाल ही में Maruti Baleno का क्रैश टेस्ट किया और जारी किए नतीजे।

मिले 4 सेफ्टी स्टार्स

Baleno को क्रैश टेस्ट में कुल 4 स्टार रेटिंग मिली – एक शानदार प्रदर्शन प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में।

वयस्कों के लिए कितनी सुरक्षित?

Baleno ने वयस्क सुरक्षा के लिए 32 में से 26.52 अंक हासिल किए – एक भरोसेमंद परफॉर्मेंस!

बच्चों की सुरक्षा रेटिंग

बाल सुरक्षा में Baleno को 49 में से 34.81 अंक मिले, यानी बच्चों के लिए भी अच्छी सुरक्षा।

कौन-से वेरिएंट हुए टेस्ट?

Delta AGS और Alpha AGS वेरिएंट्स का हुआ क्रैश टेस्ट, जिसका वजन था 1220 किलोग्राम।

किन वेरिएंट्स पर लागू है रेटिंग?

ये रेटिंग Zeta, Alpha MT और AGS पेट्रोल वेरिएंट्स पर भी लागू होगी।

Next Story