गर्मियों में सिर्फ प्यास नहीं बुझाता, बल्कि शरीर को देता है ठंडक, एनर्जी और हेल्थ बेनिफिट्स! बेल का शर्बत क्यों है हर मौसम में WINNER, जानिए यहां...
बेल का शर्बत डाइजेशन सिस्टम को मजबूत करता है और कब्ज, गैस, एसिडिटी से राहत दिलाता है।
बेल शर्बत शरीर को हाइड्रेट रखता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है।
ये ड्रिंक शरीर के टेम्परेचर को कंट्रोल में रखता है और लू लगने से बचाता है।
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बेल स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट रखता है।
कम कैलोरी और हाई फाइबर वाला बेल का शर्बत फैट बर्न करने में मदद करता है।
विटामिन C से भरपूर यह शर्बत इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और विषाक्त तत्वों को बाहर निकालता है।