WhatsApp कोई और तो नहीं चला रहा? ऐसे करें तुरंत चेक

आपका WhatsApp किसी अनजान डिवाइस पर चल रहा हो सकता है! जानिए कैसे कुछ आसान स्टेप्स से आप अकाउंट को हैकिंग और एक्सेस से बचा सकते हैं।

WhatsApp पर कोई और एक्टिव तो नहीं?

अगर आपका WhatsApp किसी और डिवाइस पर चल रहा है तो तुरंत पता लगाइए और हटाइए।

"Linked Devices" से मिलती है पूरी जानकारी

WhatsApp में “Linked Devices” सेक्शन से देख सकते हैं कहां-कहां लॉगिन हुआ है।

अनजान डिवाइस? तुरंत हटाएं

अगर कोई डिवाइस पहचान में ना आए, उस पर टैप करें और लॉगआउट कर दें।

सेफ्टी के लिए टू-फैक्टर ऑन करें

2-Factor Authentication ऑन करके अपने अकाउंट को और भी ज़्यादा सिक्योर बनाएं।

OTP किसी से शेयर मत कीजिए

कोई भी आपका WhatsApp तभी एक्सेस कर सकता है जब आप OTP शेयर करें – बिल्कुल मत करें

हर महीने करें एक बार चेक

हर महीने “Linked Devices” चेक करके अपने चैट्स और प्राइवेसी को सुरक्षित रखें।

Next Story