BSNL का ₹198 वाला नया प्लान मचा रहा है तहलका! सिर्फ 198 रुपये में रोज 2GB डेटा और 40 दिन की वैधता – वो भी बिना किसी कॉलिंग या SMS की झंझट के।
BSNL ने लॉन्च किया 198 रुपये वाला धमाकेदार प्रीपेड प्लान – किफायती कीमत में डेटा का भरपूर धमाका
ज्यादातर प्लान 28 दिन के होते हैं, लेकिन BSNL दे रहा है पूरे 40 दिन की वैधता – वो भी कम कीमत में।
198 रुपये में हर दिन 2GB डेटा – यानी 40 दिनों में कुल 80GB का बूस्ट
यह सिर्फ डेटा प्लान है – इसमें कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं है।
₹198 में ऐसा डेटा प्लान जो Jio और Airtel को भी दे चुनौती
कंपनी ने अपने X (Twitter) पोस्ट में दी प्लान की डिटेल – अब यूजर्स कर रहे हैं जमकर ट्राय