सिर्फ महंगी वॉशिंग मशीन खरीदना काफी नहीं! जानिए वो 5 स्मार्ट एक्सेसरीज जो आपकी मशीन को सालों साल बनाएंगी दमदार और कपड़ों को चमकदार
मशीन खरीदने के बाद भी उसकी परफॉर्मेंस और उम्र बढ़ाने के लिए स्मार्ट केयर जरूरी है।
नमी और जंग से बचाव के लिए मशीन को एडजस्टेबल स्टैंड पर रखें – मोबाइल और टिकाऊ
हार्ड वॉटर से बचाएं मशीन को! वॉटर सॉफ्टनर से कपड़े रहेंगे नर्म और मशीन clog-free
हर महीने 2 बार इस्तेमाल करें डीस्केलिंग पाउडर – अंदरूनी मैल को कहें बाय
एक अच्छा कवर रखेगा आपकी मशीन को धूल, नमी और वायरिंग खतरे से दूर।
इन पैड्स से आपकी मशीन रहेगी स्टेबल, बिना शोर या मूवमेंट के।