Jeep ने लॉन्च किया है Grand Cherokee का Signature Edition – दमदार स्टाइल, हाईटेक फीचर्स और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बो।
Grand Cherokee Signature Edition भारत में 69.04 लाख रुपये में लॉन्च हुई है। लिमिटेड एडिशन के साथ एक्स्ट्रा फीचर्स भी।
मिलते हैं मोटराइज्ड साइड स्टेप्स, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और डैशकैम जैसे प्रीमियम फीचर्स।
सात-स्लॉट ग्रिल, LED हेडलाइट्स, और 20-इंच अलॉय व्हील्स देते हैं इसे मॉडर्न लुक।
10.25-इंच स्क्रीन, लेदर सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और हीटेड सीट्स – सब कुछ है।
8 एयरबैग्स, ADAS, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और और भी बहुत कुछ
268 bhp वाला 2.0-लीटर टर्बो इंजन, 400 Nm टॉर्क और 8-स्पीड गियरबॉक्स