Flipkart से नया MacBook Pro मंगवाया, लेकिन मिला इस्तेमाल किया हुआ डिवाइस — दो बार रिप्लेसमेंट के बाद भी वही हाल
देवांशु ने Flipkart से 2.6 लाख में MacBook खरीदा, लेकिन बॉक्स खोलते ही निकला इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप
वीडियो सबूत के बावजूद मिला यूज़्ड डिवाइस, बॉक्स पूरी तरह सील था – शक होता है seller पर।
Ekart ऑफिस में कैमरों के सामने बॉक्स खोला – फिर भी वही पुराना MacBook! दो बार रिप्लेसमेंट के बाद भी कोई फायदा नहीं।
₹13K, ₹18K या 10% रिफंड ऑफर – पर नया प्रोडक्ट या रिफंड नहीं दिया गया।
"Treasure Haul Online" seller पर पहले भी आ चुके हैं ऐसे आरोप – Reddit से लेकर X तक शिकायतें भरी पड़ी हैं।
महंगे गैजेट्स लेते वक्त seller की जांच करें, डिलीवरी का पूरा वीडियो रिकॉर्ड करें – और भरोसे से पहले रखें सुरक्षा