हर किसी के लिए नहीं हैं खट्टे फल! महिलाओं को क्यों रखना चाहिए सावधान?

संतरा, नींबू और आंवला — सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन कुछ महिलाओं के लिए ये सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। जानिए किसे और क्यों बचना चाहिए इनसे।

गैस और एसिडिटी वाली महिलाएं रहें दूर

सिट्रिक एसिड पेट की जलन और एसिड रिफ्लक्स को बढ़ा सकता है। अपच और गैस की समस्या भी हो सकती है।

प्रेग्नेंसी में ज़्यादा खट्टा खाने से बचें

गर्भावस्था की शुरुआत में खट्टे फल मतली और उल्टी को बढ़ा सकते हैं। संतुलित मात्रा में ही लें।

दांतों की सेंसिटिविटी बढ़ा सकते हैं ये फल

खट्टे फलों का एसिड दांतों के एनामेल को नुकसान पहुंचाता है, जिससे झनझनाहट और दर्द होता है।

UTI में खट्टे फल से हो सकती है जलन

ये फल यूरिन को अधिक अम्लीय बनाते हैं जिससे पेशाब में जलन और इरिटेशन बढ़ सकता है।

स्किन एलर्जी वालों के लिए खतरे की घंटी

कुछ महिलाओं में विटामिन C स्किन रिएक्शन या एक्ज़िमा को ट्रिगर कर सकता है।

क्या खट्टा स्वाद सेहत के लिए समझदारी है?

हर महिला की सेहत अलग होती है — खट्टे फल खाते समय अपनी हेल्थ कंडीशन ज़रूर समझें।

Next Story