सेलिब्रिटी जैसी ग्लोइंग स्किन चाहिए? अपनाएं ये आसान रूटीन

रेड कार्पेट जैसी चमकदार त्वचा अब किसी सपने जैसी नहीं! जानें वो सिंपल स्टेप्स जो सेलेब्स फॉलो करते हैं और आप भी कर सकती हैं – बिना ज्यादा खर्च के।

सुबह की शुरुआत करें क्लीन फेस से

चेहरे पर जमा धूल और ऑयल को हटाएं माइल्ड फेसवॉश से। स्किन टाइप के अनुसार फेसवॉश चुनें।

गुलाब जल से करें टोनिंग

स्किन को शांत और फ्रेश रखने के लिए इस्तेमाल करें अल्कोहल-फ्री टोनर या गुलाब जल।

सेलेब्स का सीक्रेट – Vitamin C Serum

पिग्मेंटेशन हटाएं, स्किन ब्राइट बनाएं – बस एक बूँद विटामिन C सीरम की

मॉइस्चराइज़र से दें नमी

गर्मी में जेल-बेस्ड और सर्दी में क्रीम-बेस्ड मॉइस्चराइज़र लगाएं। स्किन को हाइड्रेट रखें।

हर दिन ज़रूरी है सनस्क्रीन

UV किरणों से बचाव के लिए SPF जरूर लगाएं, चाहे आप घर पर हों या बाहर।

रात को करें स्किन को रीसेट

रात में स्किन को दें आराम – क्लीनज़िंग, नाइट क्रीम, और हफ्ते में स्क्रब व फेसपैक लगाएं।

Next Story