गर्मी में खाने का नहीं आ रहा स्वाद? ये 5 अचार बना देंगे थाली शानदार

जब गर्मी में कुछ भी खाने का मन न करे, तब थाली में इन 5 देसी अचारों को दें जगह। ना सब्जी की ज़रूरत, ना झंझट! स्वाद और सेहत दोनों का धमाका।

चुकंदर का चटपटा अचार

सेहतमंद चुकंदर अब बनाएं अचार में! सिरके और मसालों से बना ये अचार मीठा और चटपटा – दोनों होगा।

आम का क्लासिक अचार

हर घर की जान – आम का अचार! तेज मसालों और सरसों के तेल से तैयार, स्वाद में जबरदस्त।

प्याज का अनोखा ट्विस्ट

प्याज और सिरके का कॉम्बिनेशन अब अचार में! तीखा, खट्टा और बेहद मजेदार।

आम का खट्टा-मीठा जादू

गुड़ और आम का मेल, बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट अचार!

नींबू का तीखा तड़का

नींबू, नमक, मसाले और तेल – ये अचार है हर टिफिन और थाली का स्टार

अब सब्जी की नहीं पड़ी ज़रूरत

इन अचारों को थाली में जोड़ो और गर्मियों में बिना सब्जी भी खाना हो जाएगा मजेदार

Next Story