अगर आप चाहते हैं फिट बॉडी, स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी और स्ट्रेस-फ्री लाइफ, तो रोज़ाना एक्सरसाइज को बनाएं अपनी आदत। जानिए क्यों एक्सरसाइज है ज़िंदगी के लिए जरूरी।
रोज़ाना 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी से दिल, फेफड़े और दिमाग लंबे समय तक हेल्दी रहते हैं।
रोज वॉकिंग, योग या डांस करने से कैलोरीज़ बर्न होती हैं और फैट घटता है।
एक्टिव रहने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट अटैक का रिस्क कम होता है।
एक्सरसाइज एंडोर्फिन्स रिलीज करती है जो मूड को अच्छा बनाते हैं और तनाव को घटाते हैं।
डेली एक्टिव रहने से थकान कम होती है और शरीर में एनर्जी बढ़ती है।
योग, जॉगिंग, साइकलिंग या डांस – जो पसंद हो, रोज़ करें और फिट रहें