लड्डू गोपाल की सेवा में अगर नियमों का पालन न किया जाए तो पूजा अधूरी मानी जाती है। अभिषेक के बाद जल से लेकर भोग तक, जानिए कौन-कौन सी बातों का रखना है विशेष ध्यान।
लड्डू गोपाल की सेवा से पहले स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दें और पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें।
दूध, दही, शहद, घी और अंत में शीतल जल से करें अभिषेक। फिर सुंदर वस्त्र पहनाएं।
अभिषेक के बाद जल को चरणामृत रूप में वितरित करें, बचा हुआ तुलसी में अर्पित करें।
"ॐ नम: भगवते वासुदेवाय" जैसे मंत्र लड्डू गोपाल के अभिषेक के समय अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं।
माखन मिश्री, फल और मिठाई के भोग में तुलसी पत्ता ज़रूर डालें, तभी प्रभु उसे स्वीकारते हैं।
नियमपूर्वक सेवा करने से लड्डू गोपाल की कृपा बनी रहती है और घर में आती है सुख-शांति।