जिस स्वाद को बनारस वाले याद करते हैं, वो फिर से मिलना शुरू हो गया है! जानिए अब कहाँ मिल रही है ‘राबड़ी वाली लस्सी’ और तीखी जुबान वाली कचौड़ी
सड़क चौड़ीकरण में उजड़ी दुकानें अब नए पते पर फिर से खुल चुकी हैं।
अब कटरा में HDFC बैंक के पास, अस्सी घाट रोड पर मिल रही है वही लाजवाब लस्सी।
यहां की लस्सी बनती है मलाई, रबड़ी और खास फ्लेवर से – केसर, मसाला, चॉकलेट तक।
अब भी पहले जैसे स्वाद और वही तीखा प्यार, पुराने पते के ठीक सामने खुली है दुकान।
यहां कचौड़ी के साथ मिलती थी प्यार भरी फटकार, जो बन गई थी बनारस की पहचान।
पहलवान लस्सी – कटरा, HDFC बैंक के पास। चाची कचौड़ी – पुराने पते के सामने। स्वाद वही, जो बनारसी दिलों में बसा है।