Nissan ने पेश की अब तक की सबसे दमदार Patrol SUV! 495 HP और सुपर स्पोर्टी लुक के साथ बना ये हर कार लवर का सपना।
निसान ने पेश की सुपर पावरफुल SUV, जो लुक्स और फीचर्स में देती है टक्कर सबको।
3.5L V6 ट्विन-टर्बो इंजन देता है 700 NM टॉर्क – जो एक बीस्ट को जगा दे
हर ड्राइविंग मोड के लिए परफेक्ट ट्यूनिंग – Sand, Rock से लेकर Eco तक
ब्लैक-रेड थीम, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 8-सीटर स्पेस और हेड-अप डिस्प्ले।
मिडल ईस्ट के यूएई, सऊदी जैसे देशों में जुलाई 2025 से लॉन्च
निसान ने फिलहाल भारत लॉन्च को लेकर नहीं दी कोई जानकारी – लेकिन फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार