हर सुबह एक कप गाजर और अदरक का रस पीजिए और पाएं चमकती त्वचा, बेहतर पाचन, तेज़ इम्युनिटी और फिट बॉडी – जानिए इसके 6 बड़े फायदे
गाजर का बीटा-कैरोटीन बनाता है विटामिन A, जो आंखों को तेज़ और थकानमुक्त रखता है।
अदरक का एंटीबैक्टीरियल गुण और गाजर की ताकत – साथ मिलकर बनाते हैं इम्युनिटी वॉल।
अदरक थक्के जमने से रोके, गाजर घटाए कोलेस्ट्रॉल – दोनों दिल को रखें फिट।
विटामिन A और C से स्किन होगी क्लीन और बाल मजबूत।
गाजर कम कैलोरी वाला और अदरक मेटाबॉलिज्म बूस्टर – कमाल का कॉम्बो
गैस और अपच से आराम – फाइबर से भरा रस पाचन को बनाए दुरुस्त।