₹22 करोड़ की Rolls-Royce! भारत में सिर्फ 2 लोग हैं इसके मालिक

भारत में सिर्फ दो लोग हैं जिनके पास है Rolls-Royce Phantom VIII EWB – देश की सबसे महंगी कस्टमाइज्ड कार। जानिए इस सुपर लग्ज़री कार के फीचर्स, कीमत और मालिकों के नाम

भारत की सबसे महंगी कार

Rolls-Royce Phantom VIII EWB – जिसकी कीमत ₹12 से ₹22 करोड़ तक जाती है। ये कार लग्ज़री का दूसरा नाम है

6.75L V12 इंजन = शुद्ध ताकत

इसमें है ट्विन-टर्बो V12 इंजन जो देता है 563 BHP और 900 Nm टॉर्क – रॉयल परफॉर्मेंस की मिसाल

अंदर से जैसे 5-Star होटल

लेदर सीट्स, मसाज फंक्शन, स्टारलाइट रूफ – केबिन ऐसा जो रॉयल्टी महसूस कराए।

1st मालिक: योहान पूनावाला

22 करोड़ की Bohemian Red Phantom VIII – 22 इंच अलॉय, पूरी तरह कस्टम इंटीरियर के साथ

2nd मालिक: नीता अंबानी

Rose Quartz कलर की ये कार पूरी तरह नीता अंबानी के टेस्ट से बनी है – कीमत ₹15+ करोड़

सिर्फ कार नहीं, चलती-फिरती रॉयल्टी

Rolls-Royce Phantom VIII EWB है क्लास, पॉवर और रॉयल स्टेटमेंट का परफेक्ट मिक्स – और इसकी कस्टमाइज़ेशन इसे बनाती है अनमोल।

Next Story