Mercedes Benz ने भारत में कुछ लग्ज़री कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। जानिए किन मॉडल्स की कीमतों में कितना इज़ाफा हुआ और इसके पीछे क्या वजह है।
मर्सिडीज बेंज ने भारत में कुछ मॉडल्स की कीमतों में इज़ाफा कर दिया है जो तुरंत लागू हो चुका है।
E-Class, GLA, GLC और CLE Cabriolet मॉडल्स की कीमतों में बदलाव हुआ है।
GLE में ₹1.5 लाख, E-Class में ₹2 लाख, GLA में ₹70,000 और CLE Cabriolet में ₹3.7 लाख की बढ़ोतरी हुई।
यूरो और रुपये की वैल्यू में उतार-चढ़ाव से कंपनी की लागत बढ़ी, इसी वजह से कीमतें बढ़ाई गईं।
जनवरी 2025 में मर्सिडीज ने कीमतें बढ़ाई थीं, अब फिर जून में इज़ाफा हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार सितंबर 2025 तक मर्सिडीज तीसरी बार कीमतें बढ़ा सकती है।