"नारियल तेल और फिटकरी से पाएं ग्लोइंग स्किन, दूर करें डार्क स्पॉट्स!"

क्या डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन या पिंपल्स से परेशान हैं? तो नारियल तेल और फिटकरी का ये मिक्सचर आपकी स्किन के लिए बना है! जानें कैसे और कब लगाएं इसे।

चमत्कारी मिक्सचर

नारियल तेल + फिटकरी = स्किन के लिए नेचुरल चमत्कार। डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स और एजिंग सब पर असरदार।

मुंहासों से दिलाए छुटकारा

फिटकरी के एंटीबैक्टीरियल और नारियल तेल के सूदिंग गुण मुंहासों को जड़ से मिटाते हैं।

त्वचा की जलन को करें शांत

स्किन की सूजन और खुजली में तुरंत राहत देता है ये मिक्सचर।

दाग-धब्बों को कहें टाटा

पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स धीरे-धीरे हल्के होकर गायब हो जाते हैं।

कैसे बनाएं ये मिक्सचर?

1 चम्मच नारियल तेल में थोड़ा फिटकरी पाउडर मिलाएं। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

कुछ जरूरी सावधानियां

पहले पैच टेस्ट करें, आंखों के पास न लगाएं, जलन हो तो इस्तेमाल न करें।

Next Story