पॉलीथिन: सुविधा नहीं, बीमारी का ज़हर!

आप हर दिन जिस पॉलीथिन में सब्ज़ी लाते हैं, वो आपके शरीर को कैंसर, अस्थमा और बांझपन जैसे गंभीर रोग दे सकती है! जानिए कैसे...

पॉलीथिन से बढ़ता है कैंसर का खतरा

पॉलीथिन में मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स शरीर में जाकर ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। गर्म खाना उसमें स्टोर करना है बेहद खतरनाक।

प्रजनन क्षमता पर हमला!

प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स शुक्राणुओं की संख्या और क्वालिटी को प्रभावित करते हैं। महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी पर पड़ता है असर।

बच्चों के विकास में रुकावट

प्लास्टिक बोतल और टिफिन में मौजूद BPA बच्चों के हार्मोन सिस्टम को बिगाड़ता है। मानसिक और शारीरिक विकास रुक सकता है।

फेफड़ों को कर रहा बर्बाद

जली हुई पॉलीथिन से निकलता है ज़हरीला धुआं, जो केमिकल न्यूमोनिया और अस्थमा जैसी बीमारियों को जन्म देता है।

पृथ्वी की भी दुश्मन है पॉलीथिन

ये नॉन-बायोडिग्रेडेबल है, नालियों को जाम करती है और मच्छरों के पनपने का कारण बनती है। मलेरिया-डेंगू जैसे रोग फैलाती है।

अब भी नहीं सुधरे तो देर हो जाएगी!

सरकार ने पॉलीथिन पर बैन लगाया है, लेकिन बदलाव आपके हाथ में है। जूट, कपड़े और पेपर बैग्स का करें इस्तेमाल और रखें खुद को स्वस्थ।

Next Story